महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया धमकाने का आरोप
रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र की एक महिला ने ग्राम प्रधान पर धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ग्राम प्रधान ने उसे सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव के लिए रखा था और कई माह का मानदेय बकाया है।...
रायबरेली,संवाददाता। भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान पर धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि गांव में बने सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव के लिए उसे ग्राम प्रधान ने दस हजार रुपए मानदेय पर रखा था। इसके बाद उसका कई माह का मानदेय बकाया है। उसे मांगने पर ग्राम प्रधान ने उसे धमकाते हुए उसकी पति की हत्या करा दिए जाने की भी धमकी दी है। पीड़िता के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के सरोज देवी पत्नी अवेधश कुमार ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसे गांव में बने सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव के लिए दस हजार रुपए मानदेय के रुप में रखा गया था। कई माह का मानदेय बकाया चल रहा था। उसने ग्राम प्रधान से बकाया मानदेय की मांग की तो ग्राम प्रधान ने उसे भद्दीयां गालियां दी। इसके बाद बीते बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे ग्राम प्रधान ने उसके मोबाइल फोन पर धमकाते हुए उसके पति की हत्या करा दिए जाने की भी धमकी दी। ग्राम प्रधान के द्वारा दी गई धमकियों के बाद डरी सहमी पीड़िता ने मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना प्रभारी शिवाकांत पाण्डेय का कहना है कि पीड़िता के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।