Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीVillage Road Construction Dispute Leads to Attack on Gram Pradhan s Husband

दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान के पति को पीटा, केस दर्ज

ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में सड़क निर्माण का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान के पति पर हमला किया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और घायल को इलाज के लिए भेजा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 17 Aug 2024 10:46 PM
share Share

सलोन, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में कराए जा रहे खडंजा निर्माण का कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कहासुनी के बाद बात बढ़ी तो गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के पति की पिटाई कर दी। पीड़ित की ओर से कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र के केवली महिमा गांव की महिला ग्राम प्रधान सालिया बानो पत्नी आबिद अली शनिवार को गांव के एक चक मार्ग पर खडंजा निर्माण का कार्य शुरू कराया था। जैसे ही वहां पर ईंट गिरना शुरू हुआ तभी कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। सड़क निर्माण का विरोध करते हुए लोगों ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आबिद अली के ऊपर हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आबिद पुत्र मोहम्मद ताहिर की तहरीर पर पुलिस गांव के मोहम्मद इरफान, साबिरा बानो, अमीना, गुलशनजहां, अब्दुल गफ्फार समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन भेजा है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में ग्राम प्रधान के पति की ओर से मिली तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें