Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsUnabated Theft Spree in Harchandpur Shops and Homes Looted

ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से मचा हड़कंप

Raebareli News - हरचंदपुर थाना क्षेत्र में दो दिन से हो रही चोरियों में दुकानों और घरों से लाखों का सामान और नकदी चोरी हो गई है। पुलिस जांच कर रही है और चोरों की हरकतें सीसीटीवी में कैद हुई हैं। चोरी की घटनाओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 21 Aug 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

हरचंदपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र में दो दिन से चोरियों का सिलसिला चल रहा है। बीते मंगलवार की रात बेखौफ अंदाज में एक दुकान में सेंध लगाकर लाखों का सामान और घर में घुसे शातिर चोर हजारों रुपए की नकदी समेत सोने-चांदी का सामान पार कर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने दो जगहों पर चोरी का प्रयास किया। गृह स्वामी की आंख खुलने से चोर उल्टे पांव भगाने के लिए मजबूर हुए। चोरी की घटनाओं ने लोगों की रातों की नींद उड़ा कर रख दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थाने के हिडईन गांव में रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप रहने वाले शमशेर बहादुर उर्फ बाबू कुशवाहा पुत्र राम भरोसे कुशवाहा के घर की दीवार फांदकर कर छत पर चढ़े चोर जीने के रास्ते अंदर घुसे गए। पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ छत पर लेटे थे। चोरों ने पूरा कमरा खंगाल डाला। गृह स्वामी बाबू कुशवाहा ने बताया कि बक्से का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपया नगद, एक जोड़ी सोने के टॉप्स,चांदी के पायल, करधनी, माला चोरों के हाथ लग गया हैं। पड़ोस के व्यवसायीं कृष्ण कुमार साहू छत पर अपने बेटे धीरज साहू के साथ लेटे थे। मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे बगल के अर्ध निर्मित मकान की दीवार फांदकर कर चोर उनकी छत पर चढ़ आए। लोहे की जाली काटते समय कृष्ण कुमार साहू की नींद टूट गई। शोर मचने पर चोर भाग खड़े हुए। जबकि लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोर कैद हुए है। इसके बाद चोरों ने हिड़ईन मोड़ पर अनुराग सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी कोड़रा की तान्या इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान हैं। भुक्तभोगीं अनुराग सिंह ने बताया कि दुकान में सेध लगाकर घुसे चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर दिया। वहीं बीते सोमवार की रात प्यारेपुर गांव में नूरुलहक उर्फ रज्जन पुत्र सिराजुद्दीन के दरवाजे पर खड़े चार ई - रिक्शा से चोर 16 बैट्री, जनरेटर में लगी एक बड़ी बैट्री खोलकर चलते बने। चोरी हुई बैटरी की कीमत लगभग एक लाख 70 हजार रुपए बताई जातीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें