Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsTrain Delays in Raebareli Multiple Services Late by Up to 4 Hours
मालदा एक्सप्रेस चार की देरी से आई
Raebareli News - रायबरेली में रविवार को कई ट्रेनें समय पर नहीं पहुंची। त्रिवेणी एक्सप्रेस 35 मिनट, इंटरसिटी 25 मिनट, पद्मावत ट्रेन 15 मिनट और नौचंडी ट्रेन 50 मिनट की देरी से आई। हावड़ा से नई दिल्ली के लिए मालदा...
Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 22 Sep 2024 10:04 PM
रायबरेली। रविवार को 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस पैतीस मिनट की देरी से आई। कानुपर को जाने वाली इंटरसिटी 25 मिनट की देरी से पहुंची है। दिल्ली से आने वाली पद्मावत ट्रेन पन्द्रह मिनट, सहारनपुर से प्रयागराज को जाने वाले नौचंडी 50 मिनट की देरी से आई। हावड़ा से नई दिल्ली को जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन मालदा एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से आई है। आनंद विहार मलदा टाउन जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।