Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsTragic Suicide of 18-Year-Old in Jagatpur Shocks Family and Community

युवक ने फांसी लगाकर जान दी

Raebareli News - जगतपुर में 18 वर्षीय विशाल ने अपने कमरे में पंखे की कुंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार को इस घटना की जानकारी हुई, तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीThu, 19 Dec 2024 12:42 PM
share Share
Follow Us on

जगतपुर, संवाददाता। क्षेत्र में युवक ने कमरे में पंखे की कुंडी के सहारे लटककर फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह परिवारी जनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। जगतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात में रघुराजगंज मजरे पूरब गांव निवासी राकेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र विशाल रोजाना की तरह कमरे में सोने चला गया। रात में उसने कमरे में पंखे की कुंडी के सहारे फांसी लगा ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पारिवारिक जनों की सूचना पर मौके पर पहुंची। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें