Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsTragic Accident Two Brothers Injured One Dies After Scorpio Hits Bike in Uttar Pradesh

स्कार्पियो की टक्कर से एक भाई की मौत, दूसरा घायल

Raebareli News - ऊंचाहार में रमेश और दिनेश कुमार बाइक से जा रहे थे, जब तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए, दिनेश की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 5 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
स्कार्पियो की टक्कर से एक भाई की मौत, दूसरा घायल

ऊंचाहार संवाददाता। पूरे पदुम मजरे खरौली निवासी रमेश कुमार (40) व भाई दिनेश कुमार (35) के साथ सोमवार की देर शाम बाइक से जा रहे थे। वह गांव के पास सूची खरौली मार्ग किनारे किसी काम से खड़े थे। इसी बीच जमुनापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों भाई सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन घायलों को सीएचसी ले गए, जहां दिनेश कुमार की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दिनेश कुमार की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई है।

स्कार्पियो समेत चालक को हिरासत में लिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें