डंपरों के कारण कस्बे में दिन भर जाम
Raebareli News - जगतपुर में बाईपास और गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण चौराहे पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे व्यापारी, राहगीर और छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को...
जगतपुर, संवाददाता। कस्बे के एक तरफ बाईपास का निर्माण और दूसरी तरफ गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी वजह से सैकड़ों डंपर दिन रात मिट्टी डालने के काम में लगे हुए हैं। इस वजह से चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के चलते व्यापारी, राहगीर, विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। मौरंग, गिट्टी, बालू के लदे ट्रक कस्बे के बीच से सलोंन प्रतापगढ़ की तरफ जाते हैं। जिससे प्रतिदिन काफी लम्बा जाम लगा रहता है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। व्यापारी अनिल बाजपेई, हरि प्रसाद, रामदुलारे, शीतल अग्रहरि ने बताया कि जाम की वजह से व्यापार भी प्रभावित हो जाता है। यह प्रतिदिन का काम है कि सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा ही रहता है। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि दो सिपाहियों की ड्यूटी चौराहे पर लगाई गई है। इसके बावजूद भी जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।
इनसेट
अतिक्रमण हटाने का निर्देश कागजों सिर्फ पर
ऊंचाहार संवाददाता। जिलाधकारी के सख्त निर्देश के बावजूद अतिक्रमण के प्रति जिम्मेदार बेपरवाह हैं। नगर समेत ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर अतिक्रमण के चलते आवागमन बाधित रहता है। सड़क की पटरियों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे, खरौली रोड, एनटीपीसी रोड के किनारे पटरियों तक दुकानदारों ने दुकानें बढ़ाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतें आती है। बावजूद नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन व पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। जबकि डीएम ने सड़कों की पटरियों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों की सड़कों की पटरियों तक लोग अतिक्रमण कर दुकानें सजा लेते हैं। वहीं दुकानदारों ने सड़क की पटरियों पर गिट्टी व मौरंग, बालू, डंप कर बिक्री कर रहे हैं। क्षेत्र के बाबूगंज बाजार, लक्ष्मी गंज, सेमरी रनापुर, उमरन, बीकर गढ़, जमुनापुर, कन्दरावां समेत पूरे क्षेत्र में सड़कों के किनारे अतिक्रमण के चलते आवागमन बाधित हो जाता है। इसी अतिक्रमण के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसमें लोग घायल हो कर जान तक गवां बैठते हैं। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इससे बेखबर मौन धारण किये हुए है। जिसका खामियाजा सड़कों पर चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।