चोरों ने घरों से पार किया लाखों का माल
Raebareli News - हरचंदपुर में बीती रात चोरों ने गोविंद गौशाला में सेंध लगाकर एक लाख रुपए के जेवरात और पांच हजार रुपए की नगदी चुरा ली। सुबह चोरी का पता चलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई...
हरचंदपुर,संवाददाता। बीती रात गौशाला में नकब लगाकर घुसे चोर कमरे में लगभग एक लाख रुपए के जेवरात व पांच हजार रुपए की नगदी समेट ले गए। सुबह चोरी का पता चलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थाने के बाला गांव के समीप संचालित गोविंद गौशाला में बीते गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। गौशाला में बने कमरे की पिछली दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर घुस आए। गौशाला के संचालक प्रेम शर्मा और पत्नी बरामदे मे लेटे हुए थे। सुबह उठने पर कमरे के अंदर बाहर से प्रकाश आता देख दंपति सन्न रह गए। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। एसआई मालिक रामसाहनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मौखिक जानकारी पर मौके पर जाकर जांच की गयीं हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।