रायबरेली-आवारा कुत्तों के हमले से चार लोग जख्मी
जगतपुर में आदमखोर कुत्तों के हमलों से चार लोग घायल हो गए। खैरहनी और फतेहपुर गांव के निवासी कुत्तों के हमले का शिकार बने। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उन्हें...
जगतपुर। क्षेत्र में बढ़ रहे आदमखोर कुत्तों के आतंक से क्षेत्रीय लोग हलाकान है। मंगलवार को आदमखोर कुत्तों के हमले से चार लोग जख्मी हो गए। कुत्तों के हमले से जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। क्षेत्र के खैरहनी गांव के रहने वाले प्रमोद और पूरे प्रेम सिंह गांव की फूलकली के साथ फतेहपुर गांव की रहने वाली अंकित और कामता सिंह को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। आदमखोर कुत्तों के हमले से जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचे जख्मी लोगों को डॉक्टरों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर उनका इलाज किया। फिलहाल क्षेत्र में बढ़ रहे आदमखोर कुत्तों के आतंक से क्षेत्रीय लोग भयभीत है। सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि मौसम हुए बदलाव के बाद कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं इसकी वजह से लोगों को काट कर घायल कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।