सिमहैंस हॉस्पिटल में शुरु हुआ दस बेड का कोविड अस्पताल
रायबरेली। रविवार को शहर के सिमहैंस हॉस्पिटल में दस बेड के कोविड हॉस्पिटल
रायबरेली। रविवार को शहर के सिमहैंस हॉस्पिटल में दस बेड के कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत हवन पूजन के साथ हो गई है। लखनऊ मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करेगी और मरीजों से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही वसूली जाएगा। पहले दिन शुरु हुए कोविड हॉस्पिटल में दो मरीज भर्ती हुए है, जिनका इलाज शुरु हो गया है।
रविवार को सिमहैंस हॉस्पिटल में कोविड-19 सेंटर की शुरुआत की गई। सिमहंैस हॉस्पिटल के निदेशक डा मनीष चौहान ने बताया कि सिमहैंस हॉस्पिटल द्वारा दस बेड का कोविड केयर सेंटर की शुरुआत सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर की जा रही है। इस कोविड सेंटर को संचालित करने में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक मृदुल त्रिपाठी, कार्तिकेय सिंह के साथ चार डॉक्टरों की टीम संक्रमित मरीजों का इलाज करेगी। मरीजों का इलाज ट्रायज एरिया में परीक्षण कर उन्हें वार्ड में भर्ती कर दिया जाएगा। सिमहैंस हॉस्पिटल के द्वारा सरकारी दरों पर मरीजों का इलाज किया जाएगा एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। डा मनीष चौहान ने बताया कि जिले की सांसद सोनिया गाध्ंाी के द्वारा कोविड केयर सेंटर को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा की ओर से सेंटर को सहयोग प्रदान करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर शहर के कई चिकित्सक और हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।