एम्स में छात्रों को बांटे गए टेबलेट
रायबरेली में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण द्वारा एमबीबीएस छात्रों को सैमसंग टेबलेट वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल शिक्षा में सशक्त बनाना है। एम्स के निदेशक अरविंद राजवंशी ने...
रायबरेली,संवाददाता। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण द्वारा एम्स में टेबलेट वितरण किया गया। इसमें एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को सैमसंग के टेबलेट वितरित किए गए यह स्कीम युवाओं के डिजिटल शासकीय के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाया जा रहा है। एम्स के निदेशक अरविंद राजवंशी के नेतृत्व में आयोजित किए गए टेबलेट वितरण कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्रों को मोबाइल लैपटॉप वितरण किया। अरविंद राजवंशी ने कहा कि यह समय भविष्य में डिजिटल शक्ति के बारे में बताया और एक उदाहरण के रूप में इसका उपयोग छात्रों के पढ़ाई एवं लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, एसके सिंह आदि लोग उपस्थित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।