Suspicious Death of Man Found in Field in Shivgarh Rai Bareli संदिग्ध हालात में ससुराल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsSuspicious Death of Man Found in Field in Shivgarh Rai Bareli

संदिग्ध हालात में ससुराल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Raebareli News - रायबरेली जिले के शिवगढ़ में 30 वर्षीय मनीष सैनी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिली। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। मनीष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल आया था और भंडारे में गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 7 April 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में ससुराल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

शिवगढ़। रायबरेली जिले के नगर पंचायत शिवगढ़ के भवानीगढ़ वार्ड में युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पाई गई। मृतक की पहचान मनीष सैनी (30) पुत्र रज्जन लाल सैनी निवासी गरीब का पुरवा मजरे अतरेहटा के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मनीष बीती शाम को अपनी पत्नी रूबी व तीन बच्चों को लेकर ससुराल मालिन का पुरवा आया हुआ था। रात गांव में स्थित शीतला माता मंदिर भंडारे में गया था और सोमवार सुबह करीब 7बजे उसका शव ससुराल से महज 200 मीटर दूर एक खेत में मिला। घटनास्थल शिवगढ़ थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि हत्या की गई है। कैसे की गई है ,धारदार हथियार से या गोली से पीएम रिपोर्ट से ही पता चल पायेगा l पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।