वेलनेस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों प्रशिक्षण
Raebareli News - जगतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 40 शिक्षकों के लिए स्कूल स्वास्थ्य वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में प्रशिक्षित किया गया। छात्रों के...
जगतपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 40 शिक्षकों के लिए स्कूल स्वास्थ्य वेलनेस कार्यक्रम किया गया। इसमें शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। डॉ संजय त्रिपाठी, एआरपी अजय कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने कार्यक्रम को लेकर अपनी बात रखी। बताया गया कि विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा। हर विद्यालय के हर कक्षा में दो छात्रों को चुना जाएगा। इससे विद्यालयों में छोटी-छोटी बीमारियों की जानकारी शिक्षकों तक पहुंच जाए। प्रशिक्षण में नीतू सिंह, नीलिमा राय, कामिनी ओझा, शिव कुमार सिंह, बृजभान सिंह, राम लखन सागर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।