Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsResidents Demand Asphalt Paving for Incomplete Road Construction in Jagatpur
रायबरेली-मार्ग पर डामरीकरण कराने की मांग
Raebareli News - जगतपुर के रजबहा गांव में संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए डाली गई गिट्टियों में डामरीकरण नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है। भीख गांव से मैनहा गांव तक तीन किलोमीटर की पक्की सड़क निर्माण...
Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीFri, 15 Nov 2024 11:25 PM
जगतपुर। ब्लॉक क्षेत्र के जगतपुर रजबहा गांव के संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए डाली गई गिट्टियों में अभी तक डामरीकरण नहीं कराया गया। इससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानी हो रही है। भीख गांव से मैनहा गांव तक कराए जा रहे तीन किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क में डामरीकरण कराए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।