Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीRation Card Holders Protest Against Irregularities by Kotedar in Bhausi Village

राशन वितरण में घटतौली पर कार्ड धारकों ने काटा हंगामा

भौसी गांव के कोटेदार की मनमानी से परेशान राशन कार्ड धारकों ने घटतौली और घटिया सब्जी मसाला देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। पूर्ति निरीक्षक ने आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 10 Aug 2024 09:35 PM
share Share

शिवगढ़,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के भौसी गांव के कोटेदार की मनमानी से परेशान होकर कार्ड धारकों का सब्र टूट गया। नाराज कार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ हंगामा करते हुए कोटेदार पर राशन वितरण में घटतौली के साथ घटिया सब्जी मसाला की पुड़िया देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हालांकि पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के भौसी गांव के कोटेदार की मनमानी से राशन कार्ड धारक परेशान है। आक्रोशित राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार पर घटतौली करने के साथ राशन वितरण के समय घटिया मसाला की पुड़िया महंगे दाम पर देने का आरोप लगाया है। गांव के कोटेदार राशन कार्ड धारकों ने पूरा राशन न देने और पांच रुपए वाली सब्जी मसाला की घटिया पुड़िया दस रुपए में दिए जाने का भी आरोप लगाया है। कोटेदार की मनमानी से नाराज राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार की मनमानी की शिकायत डीएम से किए जाने की बात कही। गांव के बुजुर्ग राशन कार्ड धारक महिला ने बताया कि जो धनिया का पैकेट जबरन दिया जाता है उसे वह फेंक देती है। क्योंकि उसकी खुशबू से पूरी सब्जी खराब हो जाती है। मजबूरन हर बार सब्जी मसाला खरीदना पड़ता है। वहीं कोटेदार बीर प्रताप ने बताया कि हर कार्ड के हिसाब से उनके यहां कुछ लोग जबरन मसाला बेंच जाते हैं। इसलिए उन्हें मजबूरी में कार्ड धारकों को यह सब्जी मसाला की पुड़िया देना पड़ता है। कार्ड धारकों ने यह भी आरोप लगाया है कि कभी सर्वर तो कभी मशीन खराब का बहाना बनाकर कोटेदार उन्हें राशन देने से मना कर देते है। पहले मशीन से जुड़े इलेक्ट्रानिक कांटे पर बांट रख कर खारिज किया जाता है फिर मनमाने तरीके से हर कार्ड धारक को कम राशन दिया जाता है। पूर्ति निरीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ मिली शिकायत की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें