रायबरेली-बिगड़े मौसम से बढ़ीं किसानों की परेशानी
जायस, अमेठी। अनाज मंडी में इन दिनों किसान और आढ़ती दोनों परेशान नजर आ रहे
जायस, अमेठी। अनाज मंडी में इन दिनों किसान और आढ़ती दोनों परेशान नजर आ रहे हैं। किसान अपना गेहूं बेचने को लेकर घबराए हुए हैं कि कहीं बारिश से गेहूं की फसल भीग न जाए। वहीं आढ़तियों को भी चिंता सता रही है कि जब तक मंडी से गेहूं का उठान नहीं हो जाता तब तक गेहूं को मौसम की मार से कैसे बचाएं।
किसान आलमीन ने बताया कि वह बघेल गांव से गेहूं तौल कराने के लिए लेकर आया था। कुछ हिस्से की तौल कराकर बाद में तौल कराने के लिए कहा। मौसम बिगड़ रहा है, उन्हें डर है कि कहीं गेहूं का दानें में बरसात का पानी न लग जाए। यदि गेहूं को पानी लग गया तो उनके सामने दिक्कत खड़ी हो जाएगी। किसान अजय सिंह और अमर सिंह ने बताया कि मौसम का डर उन्हें भी सता रहा है। यदि समय पर गेहूं की बिक्री नहीं हुई तो उन्हें कई दिन तक अनाज मंडी में बैठना पड़ जाएगा। क्योंकि मंडी में सूखाने के बाद ही गेहूं बिक पाएगा। उनके पास अनाज मंडी में गेहूं को बरसात से बचाने के लिए कोई साधन नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।