Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsRae Bareli School at Risk Open Drain Poses Danger to Children
विद्यालय के सामने खुला नाला बना परेशानी का सबब
Raebareli News - रायबरेली के विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय टिकरिया के सामने एक गहरा नाला बना हुआ है। नाले के ऊपर पत्थर न रखने के कारण बच्चे उसमें गिर रहे हैं। विद्यालय के प्रभारी और शिक्षकों ने नाले...
Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 19 March 2025 12:35 AM

रायबरेली। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय टिकरिया के सामने लगभग तीन फीट गहरा नाला बनाया गया है। नाले के ऊपर पत्थर न रखने के कारण नाला खुला हुआ है। नाले में बच्चों के गिरने व चुटहिल होते रहते है। विद्यालय के प्रभारी सर्वेश कुमार, शिक्षक महेंद्र सविता व सर्वेश पाण्डेय ने बताया कि नाले पर पत्थर रखवाया जाना चाहिए। जिससे बच्चों को परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।