बुखार व डायरिया के समेत तीस मरीज भर्तर्ी
Raebareli News - रायबरेली में तेज धूप और मौसम के बदलाव के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का प्रकोप अधिक है। पीडियाट्रिक आईसीयू सोमवार को फुल हो गया, और इमरजेंसी में...

रायबरेली,संवाददाता। तेज धूप के साथ मौसम में आए बदलाव के बाद पड़ रही गर्मी के बीच जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है। इसमें बुजुर्गो के साथ बच्चे अधिक बीमारियों की चपेट में आ रहे है। गंभीर बच्चों को भर्ती करने के लिए जिला अस्पताल में संचालित पीडियाट्रिक आईसीयू सोमवार को फुल हो गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार और डायरिया के करीब तीस मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। जबकि अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी रही। वहीं दवा काउंटर के साथ पैथोलॉजी लैब के बाहर भी मरीज अपने नंबर आने का इंतजार करते देखे गए। सोमवार को बीमारियों से ग्रसित बच्चों के साथ बुजुर्गो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें सोमवार को कई गंभीर बच्चों को भर्ती कराया गया। बच्चों की पीकू वार्ड के साथ ही अन्य वार्डो में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसमें 12 बेड के पीकू वार्ड में सभी बेड फुल हो गए हैं। वहीं अन्य वाडों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार और डायरिया की चपेट में आने से पवन (3), अवनी (1), रुद्र (2), मैना (3), चांदनी (20), सुमन (50), मनीषा (8), आराध्या (5), संजीव (45), नित्या (29), रीना (28), नीरज (28), हाशमी (45), सानू , आकाश समेत करीब तीस मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के वाडों में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अस्पताल की ओपीडी में सोमवार की सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। इसमें खासकर मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक करीब साढ़े सात सौ से अधिक मरीज चिकित्सीय सलाह के लिए पहुंचे। डॉ. गौरव त्रिवेदी व अन्य चिकित्सकों ने एक-एक करके मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी। दिनभर में करीब दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे। इससे अस्पताल के दवा काउंटर के साथ ही पैथोलॉजी में भी भीड़ रही। सीएमएस डॉ प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद लगातार मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के पर्याप्त संसाधन है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जा रही है। आने वाले मरीजों को समुचित इलाज मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।