Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsRae Bareli - Death of a prime ministerial candidate

रायबरेली- प्रधान पद के एक उम्मीदवार की मौत

Raebareli News - हरचंदपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार एक व्यक्ति की रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 11 April 2021 07:30 PM
share Share
Follow Us on

हरचंदपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार एक व्यक्ति की रविवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई है। प्रत्याशी की मौत से गांव भर में मातम छाया है। अस्पताल से शव घर लाए जाने पर कोहराम मच गया। मृतक का गांव में अंतिम संस्कार किया गया है।

क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी हरि प्रसाद मौर्य 40 वर्ष पुत्र स्व़ बजरंगी मौर्य प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे थे। बीती तीन अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हरि प्रसाद मौर्य नया का पुरवा गांव में चुनाव प्रचार करने गये थे। तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिला अस्पताल से रेफर हुए हरि प्रसाद मौर्य उसी रात में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लारी में भर्ती कराया गया। राहत मिलने पर वह गांव लौट आए। फिर से हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां पर इलाज के दौरान आज सुबह लगभग दस बजे हरि प्रसाद की मौत हो गई। प्रत्याशी के निधन की खबर गांव भर में आग की तरह फैल गई। मृतक के दरवाजे पर पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों सहित भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें