मवेशियों से भरे कंटेनर ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ा
डलमऊ में मवेशियों से भरा कंटेनर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। कंटेनर खराब होने पर चालक और पशु तस्कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने दुर्गंध के कारण पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कंटेनर खोलकर जांच की, जिसमें 30...
डलमऊ,संवाददाता। जिले की बार्डर सीमा से प्रतिदिन गुजर रहे प्रतिबंधियों मवेशी से भरे कंटेनर का राज खुल गया। मुराई बाग कस्बे के प्रमुख चौराहे से मवेशी से भरे कंटेनर गुजरने का मामला प्रकाश में आया है। मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक खराब हो गया तो चालक और पशु तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए। काफी देर तक कंटेनर के खड़ा होने के बाद लोगों को आशंका हुई तो पास पहुंचे। कंटेनर से आ रही दुर्गांध के बाद सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कंटेनर को लेकर कान्हा गौशाला गई तो उसमें मवेशी मिले। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र से प्रतिदिन गुजरने वाले
प्रतिबंधित मवेशी से भरे कंटेनर धड़ल्ले से कोतवाली पुलिस की आंख के नीचे गुजर रहे है। क्षेत्र की सड़कों से गुजरने वाले कंटेनर का खुलासा जब हुआ कि एक कंटेनर की अचानक क्लच प्लेट खराब हो गई। इससे वह के मुराई बाग स्थित सरकारी पशु अस्पताल के पास से खड़ा करके फरार हो गया। कंटेनर काफी देर तक खड़ा होने के बाद तेज दुर्गांध आ रही थी। इससे आसपास के लोगों को शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने कंटेनर ट्रक का दरवाजा खोल कर देखा तो उसमें मवेशी भरे हुए थे। इसके बाद पुलिस ट्रक को डलमऊ स्थित कान्हा गौशला ले गई। इसमें करीब तीस मवेशी भरे हुए थे। जांच के लिए मौके पर पहुंचे तहसीलदार उमेशचन्द्र, क्षेत्रीय लेखपाल हरिओम त्रिपाठी पशु चिकित्सक की मौजूदगी में जांच की गई। इसमें कंटेनर ट्रक से मवेशियों को निकालकर कान्हा गौशाला प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि कान्हा गौशाला में पहले से 240 मवेशी मौजूद हैं। अब कुल 269 मवेशी हो चुके हैं। पुलिस ने कंटेनर ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक मालिक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई हैं। सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें चालक और पशु तस्कर का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।