Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीPMAY Beneficiaries in Raebareli Struggle to Receive Second and Third Installments

अधूरे आवासों को नहीं मिल रही किश्त, गरीब परेशान

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत रायबरेली में आवास पाने वाले लोगों को दूसरी और तीसरी किश्त मिलाने में मुश्किलें आ रही हैं। अधूरे आवासों में गरीबी की स्थिति।

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 7 Aug 2024 10:32 PM
share Share

रायबरेली संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास पाए लोगों को दूसरी व तीसरी किश्त नहीं मिल पा रही है। किश्तें न मिलने से अधूरे आवासों पर गरीब रहने को मजबूर है। बिना छत के आवासों में पॉलीथीन डाल कर लोग किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जबकि पीड़ित एक नहीं कई बार आवासों की किश्त दिलाने की मांग कर चुके हैं। जनपद में द्वितीय व तृतीय किश्त के लिए लाभार्थी घूम रहे हैं। कभी विकास खंड स्तर पर तो कभी मुख्यालय पर आकर गुहार लगाते हैं लेकिन उनको पैसा नहीं मिल पा रहा है। जनपद में चोदह जार से अधिक आवासों का आवंटन किया गया था। बीते वर्ष जिन लाभार्थियों को आवास दिए गए उनमें अभी कई ऐसे है जिनको द्वितीय व तृतीय किश्त नहीं मिल पाई है। जनपद में डेढ सौ से अधिक परिवार ऐसे है जो तृतीय किश्त न मिलने के कारण पॉलीथीन के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं। इसी तरह सत्तर से अधिक लाभार्थी ऐसे है जिनको द्वितीय किश्त नहीं मिली है। किश्तें न मिलने से अब इनके आवास अधूरे पड़े है। परियोजना निदेशक राजेश तिवारी ने बताया कि जैसे ही किश्त आएगी खाते में पहंुच जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें