पोषण के साथ बच्चों को शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाए
Raebareli News - मलिकमऊ चौबारा में आंगनबाड़ी कार्य्त्रियों के लिए पोषण अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। अंतिम दिन कार्य्त्रियों को शपथ दिलाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बच्चों को पोषण के साथ...
सतांव, संवाददाता। मलिकमऊ चौबारा स्थित ब्लॉक कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी कार्य्त्रिरयों के लिए पोषण अभियान के तहत पोषण भी पढ़ाई विषय पर आयोजित प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन कार्य्त्रिरयों को शपथ भी दिलाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि पोषण के साथ बच्चों को शिक्षा का ज्ञान दिया जाना भी आवश्यक है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पोषण अभियान के तहत पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण का आयोजन, बाल्यावस्था मे बच्चों की देखभाल और शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी देने के मकसद से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख उमेश प्रताप सिंह व बीडीओ संजय कुमार कनौजिया ने प्रशिक्षण मं शामिल रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य सेविका अल्का, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।