घर के बाहर सो रहे किसान की हत्या
Raebareli News - रायबरेली के एकछनियाँ गांव में किसान कल्लू यादव (58) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर कई बार वार किए गए हैं। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियाँ गांव में बीती बुधवार रात किसान कल्लू यादव (58) की हत्यारों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। कल्लू के सिर, शरीर पर दर्जनों बार धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान हैं। गांव क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है। घरवालों ने सुबह उसका खून से लथपथ शव देखा तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कल्ली के बेटे ने कहा कि पिता की किसी से पुरानी रंजिश भी नहीं थी। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि कल्लू के हत्यारों की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई है। हत्यारों तक जल्द पुलिस पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।