सभासदों ने प्रदर्शन कर सौंपा शिकायती पत्र
Raebareli News - रायबरेली में नगर पालिका परिषद के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर कई आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने शिकायत पत्र सौंपकर जांच करवाने और कार्रवाई की मांग की। सभासदों ने...

रायबरेली। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर विभिन्न आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही शिकायती पत्र सौंपते हुए जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है। सभासद पुष्पा यादव, सतीश कुमार मिश्र, कुसुमा, शैलेन्द्र यादव, श्रवण कुमारी, सुनीता पाल, नूरजहां, संजय श्रीवास्तव, मो. हुसैन, कमरूद्दीन, सुशील कुमार, रीता देवी, जय प्रकाश वर्मा, आशा सिंह, जमुना देवी, राम खेलावन बारी, मोहित सिंह, ब्रजेश कुमार पाण्डेय, विजय वर्मा आदि की ओर से जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि अध्यक्ष के घर में पालिका के एक दर्जन से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी किस शासनादेश के तहत काम कर रहे हैं। वहीं टीटीएसपी (पानी की टंकी) लगवाने में अनियमितता बरतने व अलाव जलवाने में गीली लकड़ी का प्रयोग करने पर भी सवाल उठाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।