दो साल से हरिद्वार में रह रहा डलमऊ मठ का युवक
डलमऊ के बड़ा मठ में साधु के वेष में आए युवक साहिल राजदान की पहचान हुई। वह हरिद्वार के आश्रम में दो वर्षों से रह रहा है और संन्यास ले चुका है। महंत ने बताया कि उसका नाम अब सत्येंद्र गिरी है। पुलिस ने...
रायबरेली, वरिष्ठ संवाददाता। डलमऊ के बड़ा मठ में आया युवक साहिल राजदान वर्तमान में हरिद्वार में रह रहा है। वह इस आश्रम में दो वर्षों तक रहा था। वहां के महंत भी इस बात की तस्दीक करते हैं। महंत का कहना है कि युवक संन्यास ले चुका है और सत्येंद्र गिरी हो चुका है।
डलमऊ के बड़ा मठ में पिछले दिनों नगरोटा जम्मू का रहने वाला युवक साहिल राजदान साधु के वेष में आया था। मठ में पूछताछ की गई तो वह युवक ने अपनी पहचान साहिल राजदान के रूप में बताई थी। उसने बताया था कि वह दीक्षा के लिए आया है। लेकिन इसके बाद अचानक गायब हो गया। मठ की सुरक्षा पर सवाल उठे तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो किसी संदिग्ध गतिविधि की बात सामने नहीं आई। जांच में पता चला कि युवक हरिद्वार के आश्रम में रह रहा है। तस्दीक के लिए रायबरेली पुलिस हरिद्वार पहुंची। युवक साधु के वेष में पंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार में मिला। वहां के आश्रम के महंत ने बताया कि वह उसके पास दो साल से है। वह उसका शिष्य है। अब उसका नाम सत्येंद्र गिरी है। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की हरिद्वार जाकर तस्दीक कराई गई है। वह दो साल से आश्रम में रह रहा है। वह संन्यास ले चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।