Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsMembership Drive Launched by Business Association in Lalganj

पेज चार के लिए संक्षेप

Raebareli News - फोटो 30, कैप्शन-लालगंज में सदस्यता दिलाते व्यापारी व्यापारियों ने सदस्यता अभियान चलाया लालगंज।

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीThu, 9 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

फोटो 30, कैप्शन-लालगंज में सदस्यता दिलाते व्यापारी व्यापारियों ने सदस्यता अभियान चलाया

लालगंज। उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है। संरक्षक दीप प्रकाश शुक्ला व रामबाबू सोनी के द्वारा साकेत नगर बघेल नर्सिंग होम से सदस्यता शुल्क लेकर एवं उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। व्यापार मंडल ने इस वर्ष 2500 सदस्य बनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर अप्पू शर्मा, रौनक भदौरिया, अमित आदि रहे।

हरियाली के दुश्मन बने लकड़ेकट्टे

फुरसतगंज। पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से लकड् कटे क्षेत्र में हरियाली के दुश्मन बने हुए हैं। एक सप्ताह के अंदर खालिसपुर ,जमालपुर रामपुर ,महमदपुर आदि गांव से दर्जनों हरे भरे पेड़ लकड कटे काट ले गए। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

13 जनवरी को लगेगा नेत्र शिविर

शिवगढ़। क्षेत्र के गुमावा गांव की पूर्व प्रधान स्व. शशिलता सिंह की स्मृति में आगामी 13 जनवरी सोमवार को देवेश नेत्र केंद्र द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमे डॉक्टर द्वारा नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए जाएंगे। इसमें आयुष्मान कार्ड धारकों का आपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ की बैठक

डीह। खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने अपने अधिनस्थों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एडीओ पंचायत, बाल विकास, के साथ ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यो की समीक्षा की। इसमें विद्यालय में आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाने में गति लाए जाने के निर्देश दिए।

दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

डीह। थाने में पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में एक विवाहिता ममता देवी ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की ओर से मिली तहरीर पर पति रूपेंद्र कुमार, जेठ पप्पू, धर्मेश देवर श्यामू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

​वाहन चालकों के बीच बांटे गए कंबल

शिवगढ़। बांदा बहराइच मार्ग पर समाजसेवी सुशील कुमार वैश्य ने दर्जनों ट्रक चालकों को कंबल वितरित किए। ट्रक चालकों को कंबल देते हुऐ उन्होनें कहा कि कड़ाके की ठंड में ट्रकों का संचालन कर खाद्य पदार्थ आदि ढोकर राष्ट्र हित में लगे चालकों का कार्य अत्यंत कठिन और सराहनीय है। इस मौके पर दिनेश शुक्ल, राम किशोर मौर्य, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।

चोरी का वांछित गिरफ्तार

लालगंज। कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक घटना का वांछित ऋषभ सिंह निवासी अंबारा पश्चिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें