Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीMan Dies Trying to Save Cow from Electrocution in Harchandpur

करंट की चपेट में आने से मवेशी झुलसा युवक की मौत

हरचंदपुर में एक युवक ने मवेशी को करंट से बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। युवक और मवेशी दोनों करंट की चपेट में आ गए, जिससे युवक की मौत हो गई और मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 21 Aug 2024 10:18 PM
share Share

हरचंदपुर,संवाददाता। निरीह पशु को बचाने के प्रयास में बुधवार को एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। करंट की चपेट में आकर मवेशी समेत युवक की मौत हो गई। करंट में झुलसे मवेशी की हालत गंभीर बनी है। असमय हुई युवक की दर्दनाक मौत से घर परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। थाना क्षेत्र के कठवारा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय अयोध्या प्रसाद प्रजापति पुत्र स्व. छेदीलाल प्रजापति के घर के सामने लगे विद्युत पोल के पास दो मवेशी बंधे हुए थे। बुधवार को दिन में करीब 11 बजे पोल से लट रहे तार में करंट प्रवाहित था। मवेशी को करंट से बचाने के लिए दौड़ा अयोध्या प्रसाद भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ. वीके सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूरी पेशा अयोध्या प्रसाद की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। विद्युत केंद्र के जेई दयानंद शाह का कहना है कि अयोध्या प्रसाद के घर के पास लगे बरगद के पेड़ की ड़ाल काटते समय घरेलू कनेक्शन के केवल में लगा लोहे का सपोर्टिंग तार टूटा कर मवेशी के ऊपर गिर पड़ा। थानाध्यक्ष बबिता पटेल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें