Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsLover Assaulted on Karwa Chauth in Raebareli Viral Video Sparks Outrage

प्रेमी-प्रेमिका को पेड़ से बांधकर पीटा

Raebareli News - रायबरेली में करवा चौथ पर प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों और परिजनों ने पिटाई की। प्रेमिका को पेड़ से बांधकर मारा गया, जबकि प्रेमी को भी रस्सी से बांधकर पीटा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीTue, 22 Oct 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

रायबरेली। करवा चौथ पर प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की पकड़कर धुनाई की गई। ग्रामीणों व परिजनों ने प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा। पेड़ से बांधकर पीटा गया। बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा। अभी तक मारपीट के इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। मामला जिले के डीह थाना क्षेत्र का है। गांव की एक महिला का पति दूसरे शहर में रहकर नौकरी करता है। उसकी पत्नी ने करवा चौथ के दिन व्रत रखा। बताते हैं कि करवा चौथ की रात इसी गांव का उसका प्रेमी उससे मिलने के लिए पहुंच गया। दोनों का ग्रामीणों ने देख लिया। परिजनों को भी जानकारी मिल गई ग्रामीणों व परिजनों ने मिलकर दोनों की जमकर पिटाई की। महिला की पेड़ पर बांध कर पिटाई की गई। वह चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसे नहीं छोड़ा। जबकि प्रेमी को भी रस्सी से बांधकर पीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उसने मामले की जांच शुरू की। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। डीह थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें