जजजज
Raebareli News - रायबरेली-चुनाव का शोर थमा, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां रायबरेली। पंचायत चुनाव के लिए...
रायबरेली-चुनाव का शोर थमा, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
रायबरेली। पंचायत चुनाव के लिए चल रहा चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम 6 बजे से थम गया। पहले से तय 18 सेंटरों से आज मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा बलों को भी पोलिंग सेंटरों के लिए रवाना किया जाएगा। 1490 पोलिंग सेंटरों के 3594 बूथों पर 14 हजार 376 कार्मिक मतदान कराएंगे। करीब डेढ़ हजार मतदान कार्मिक रिजर्व में रखे गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार ब्लाक राही की पोलिंग पार्टी की रवानगी स्वामी सण्यमित्रानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय महानन्दपुर से होगी। ब्लाक सतांव की पोलिंग पार्टी की रवानगी बाबू पं0 रामेश्वर द्विवेदी महाविद्यालय जरिया अटौरा बुजुर्ग सतांव से होगी। अमावा की पोलिंग पार्टी एफजीआईईटी रतापुर से होगी, जबकि हरचन्दपुर ब्लाक की बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज शोरा गंगागंज से, डलमऊ की गयादीन मौर्य स्मृति पी0जी0 कालेज पखरौली से, दीनशाहगौरा की कुंवर मुनीन्द्र सिंह महाविद्यालय दीनशाहगौरा से, लालगंज की बैसवारा डिग्री कालेज से, सरेनी की कमला नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेजगांव से, खीरो की विवेकानन्द बिहारीलाल इण्टर कालेज खीरो से, ऊँचाहार की डा0 अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार से, रोहनिया की पंचशील महाविद्यालय, इटौरा बुजुर्ग रोहनिया से, जगतपुर की गनेशबक्स हरिवंश बहादुर महाविद्यालय नवाबगंज से, महराजगंज की एसजेएस पब्लिक स्कूल महराजगंज से, बछरावा की दयानन्द पीजी कालेज बछरावां से, शिवगढ़ की शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कालेज शिवगढ़ से, सलोन की सवार्ेदय विद्यापीठ पीजी कालेज से, छतोह की ब्लाक मुख्यालय छतोह से, डीह ब्लाक की पोलिंग पार्टियां मॉडल आवासीय विद्यालय टेकारी दांदू से पोलिंग सेंटरों के लिए रवाना की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।