उमरा बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान की मौत
Raebareli News - रायबरेली, संवाददाता। गदागंज थाना क्षेत्र के निवासी सेना के जवान की मेघालय में उमरा
रायबरेली, संवाददाता। गदागंज थाना क्षेत्र के निवासी सेना के जवान की मेघालय में उमरा बॉर्डर के पास ड्यूटी के दौरान बीते रविवार को मौत हो गई। जवान की मौत की खबर घर पहुंची तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक जवान के परिवार के लोग लखनऊ शहर में रहते हैं। परिजनों का कहना कि शव उसके पैतृक गांव लाया जाएगा।
थाना क्षेत्र के मनिहर गर्वी मजरे सुदामापुर गांव के रहने वाले रिटायर फौजी रामप्रकाश तिवारी का छोटा बेटा अंकेश तिवारी (25) भारतीय थल सेना में मेघालय में उमरा बॉर्डर के पास तैनात है। ड्यूटी के दौरान बीते रविवार को अंकेश तिवारी की मौत हो गई। मृतक के घर पर सूचना मिली कि आपका बेटा अंकेश तिवारी का देहांत हो गया है। मौत की खबर सुनते ही रिटायर फौजी रामप्रकाश तिवारी अवाक रह गए। मृतक के तीन भाई थे। इसमें बड़ा भाई अखिलेश तिवारी व अभिषेक तिवारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मृतक अंकेश तिवारी आर्मी में नौकरी करता था। वह 2019 में भर्ती हुआ था। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वर्तमान समय में मृतक का परिवार तेलीबाग लखनऊ क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर नंबर 6 आवास में पूरा परिवार रहता है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अंकेश तिवारी का शव उसके परिजन पैतृक गांव लाने की बात कह रहे है। वहीं मृतक की मां विमन तिवारी पूर्व प्रधान दादी राजपती, चाचा राजन तिवारी समेत पूरा परिवार सदमे में है। जवान की मौत की गांव पहुंची तो पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और मृतक के शव आने का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।