आरपीएफ ने बच्ची को परिजनों से मिलाया
रायबरेली में वन्दे भारत एक्सप्रेस में एक 11 वर्षीय लड़की प्रियंका ने घर से भागकर आने की सूचना दी। आरपीएफ की महिला सिपाही ने उसे सुरक्षित रखा और पूछताछ में पता चला कि वह पिता की डांट से नाराज होकर भागी...
रायबरेली। मंगलवार को आरपीएफ रायबरेली को वन्दे भारत एक्सप्रेस में एक लड़की भागकर आने की सूचना मिली थी। गाड़ी में मौजूद महिला सिपाही धोली कुमारी द्वारा गाड़ी के रायबरेली प्लेटफार्म 1 पर बालिका को आरपीएफ के सुपुर्द किया गया। जिसे आरपीएफ थाने पर लाया गया। पूछताछ करने पर उक्त बालिका ने अपना नाम प्रियंका पुत्री कृष्ण कुमार (11) निवासी-जमुवां थाना मेजा जिला प्रयागराज बताया । बच्ची ने बताया कि वह घर से पिता की डांट से नाराज होकर भाग कर आयी है। बालिका को आरपीएफ ने रायबरेली पर महिला आरक्षी की निगरानी में सुरक्षित रखा गया था। बुधवार को बालिका को बाल कल्याण समिति निकट जिला चिकित्सालय के सामने पेश किया गया। बालिका को बाल कल्याण समिति के निर्देशन में बालिका के पिता कृष्ण कुमार के सुपुर्द किया गया। लोगों ने आरपीएफ महिला सिपाही की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।