टाउन क्लब लालगंज व ओमनी क्लब फतेहपुर ने दर्ज की जीत
लालगंज में बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर सूबेदार जागेश्वर सिंह जू देव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहले मैच में टाउन क्लब लालगंज ने 3-0 से जीत हासिल की, जबकि दूसरे मैच में ओमनी क्लब...
लालगंज। कस्बे के बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सोमवार को सूबेदार जागेश्वर सिंह जू देव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने 1956 से चल रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए आयोजक बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। यह मानव पौरुष का प्रतीक है। सोमवार को टाउन क्लब लालगंज और बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट के मध्य पहला मैच खेला गया। पहले मैच में मध्यांतर के पूर्व के खेल में टाउन क्लब लालगंज के खिलाड़ी विशाल ने खेल के 32वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करके टाउन क्लब को बढ़ा दिला दी। मध्यांतर के बाद के खेल में टाउन क्लब के खिलाड़ी आशीष ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। खिलाड़ी अनुज ने टीम के लिए एक और गोल करके बढ़त तीन -शून्य कर दी। यही मैच का निर्णायक गोल रहा और टाउन क्लब की टीम तीन शून्य से विजई रही।
दूसरा मैच डीएफए रायबरेली और ओमनी क्लब फतेहपुर के मध्य खेला गया। मध्यांतर के पूर्व रोमांचक मुकाबले में कोई टीम गोल कर पाने में सफल नहीं हुई। मध्यांतर के बाद के खेल में फतेहपुर के खिलाड़ी परवीन ने प्रतिद्वंदी टीम पर एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। उसके 10वें मिनट बाद फतेहपुर के खिलाड़ी ने अपनी टीम को दूसरा गोल करके बढ़त दो गोल कर दी। यही गोल मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ। इस प्रकार ओमनी क्लब फतेहपुर ने दो-शून्य मैच जीत लिया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह मुन्ना, भवानी प्रसाद श्रीवास्तव, भगवती सिंह इंटर कॉलेज मुरारमऊ के प्रबंधक महेश प्रताप सिंह, पूर्व सचिव राम बहादुर सिंह, प्राचार्य डॉ. शीला श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, दीपक सिंह, सीपी सिंह, राजेंद्र सिंह राठौड़, भवानी प्रसाद श्रीवास्तव, उमेशचंद श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।