Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीFire Devastates ITI in Raebareli Causes Over 1 Crore Loss

रायबरेली-आग ने आईटीआई को एक करोड़ का पहुंचाया नुकसान

रायबरेली के आईटीआई में आग लगने से चार सौ केवीए के तीन यूपीएस और 360 बैट्रियां जल गईं। इससे आईटीआई को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया है और अधिकारी अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीFri, 25 Oct 2024 10:55 PM
share Share

रायबरेली, संवाददाता। आर्थिक तंगी से जूझ रही आईटीआई को आग ने तगड़ा झटका दे दिया है। आग की चपेट में आकर चार सौ केवीए के तीन यूपीएस जलकर खाक हो गए। इनसे जुड़ी 360 बैट्रियां भी जल गई। इस आग से आईटीआई को करीब एक करोड़ से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद आईटीआई की तीनों मशीने पूरी तरह से बंद हो गया है। आईटीआई के जिस एरिया में आग लगी थी वहां बिजली के कट होने पर मशीनों को बैकअप देने के लिए चार-चार सौ केवीए के तीन यूपीएस लगाए गए थे। इन यूपीएस को डीसी करंट देने के लिए 360 बैट्रियां भी लगाई गई थी। आग की चपेट में यूपीएस के साथ ही बैट्रियां पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है। यूपीएस जलने के कारण अब पूरा उत्पादन बंद हो गया है। इस समय आईटीआई की तीन मशीनों को किराए पर एक प्राइवेट फर्म ने ले रखा है। इस समय यूपीएस भी उसी के देखरेख में मशीनों के साथ काम कर रहे थे। आग लगने से पूरा उत्पादन बंद हो गया है। अब जब तक यूपीएस सही नहीं होंगे तब तक संचालन नहीं हो पाएगा। आग से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए पूरे दिन आईटीआई के अफसर जुटे रहे। मीडिया से दूरी भी बनाए रहे। यूनिट हेड ने तो पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। एक अधिकारी ने बताया कि एक करोड़ का कम से कम नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई जल्दी हो पाना मुश्किल है। फिलहाल आग लगने के बाद अधिकारी अपनी गर्दन बचाने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें