नकली खाद की सूचना पर पड़ा छापा, इफको एनपीके की खाली बोरी बरामद
जगतपुर के बिंदगंज बाजार में नकली खाद बेचने की सूचना पर कृषि अधिकारी डा. अखिलेश पांडे ने छापेमारी की। दुकान में एनपीके खाद का नमूना लिया गया और 400 खाली इफको एनपीके बोरियां मिलीं। दुकानदार ने हस्ताक्षर...
जगतपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिंदगंज बाजार एग्री जंक्शन में नकली खाद बेचे जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला कृषि अधिकारी डा. अखिलेश पांडे ने टीम के साथ छापेमारी की। जिसमें एनपीके खाद मिली। जिसका नमूना लिया वहीं दुकान में करीब चार सौ खाली बोरी इफको एनपीके की मिलने के बाद दुकान को सील कर दिया। वहीं हस्ताक्षर करने से दुकानदार ने जब मना किया तो जिला कृषि अधिकारी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे हस्ताक्षर किए। बिंदगंज बाजार एग्री जंक्शन खाद की दुकान संदीप कुमार चलाते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दी कि उक्त दुकान से नकली खाद बेची जा रही है। इस सूचना के बाद जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी की। जहां पर उन्हें एन पी के खाद मिली। जिसका नमूना लिया। इसके बाद जब उन्होंने दुकान के अंदर बने एक कमरे को देखा तो वहां खाली बोरियां पड़ी मिली। इन बोरियां की संख्या करीब चार सौ के पार थी। इसमें कुछ नई थी कुछ पुरानी थी। जिस पर इफको एनपीके लिखा था। दुकान के अंदर 400 इफको एनपी के की खाली के बारे में दुकानदार कोई जबाब नहीं दे पाया। इसके बाद कृषि अधिकारी ने दुकान को सील कर दिया। साथ ही एक सप्ताह में अभिलेख प्रस्तुत करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। चालान की सीट पर दुकानदार द्वारा हस्ताक्षर करने से मना करने पर कृषि अधिकारी ने पुलिस व उच्च अधिकारियों को सूचित करने की बात कही। इसके बाद दुकानदार ने हस्ताक्षर कर दिए। इस मौके पर दुर्गेश पांडे, अनिल यादव, आशुतोष वर्मा, तेजभान सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।