जायस-टेलीफोन व शोसल मीडिया के माध्यम से प्रचार पर दे रहे जोर
जायस,अमेठी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 26 अप्रैल को होना है। जिसके लिए उम्मीदवारों को...
जायस,अमेठी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 26 अप्रैल को होना है। जिसके लिए उम्मीदवारों को 18 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों ने तरह-तरह के प्रचार प्रसार का माध्यम तलाश लिया है। कोरोना काल के दौरान संक्रमण से बचने के लिए कुछ उम्मीदवार तो शोसल मीडिया व टेलीफोन से बात कर उस पर जोर दे रहे हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान अमेठी में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अमेठी पुलिस ने भी शिकंजा कस लिया है। एक तरफ जहां पुलिस बिना मास्क वालों को पहली बार में एक हजार का चालान कर दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर दस हजार जुर्माना वसूल किए जाने की हिदायत दे रही है। वहीं जुर्माना किए जाने से बचने के लिए मास्क लगाने वालों की संख्या अब बढ़ती जा रही है। बढ़ते संक्रमण के दौरान पंचायत चुनाव में 18 अप्रैल को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद 1099 उभ्मीदवारों ने चुनावी जंग जीतने के लिए क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। 34 प्रधान पद के लिए 277, बीडीसी पद के लिए 337 व 463 सदस्य पद के लिए 155 उभ्मीदवार चुनावी जंग लड़ रहे है। 263 सदस्य पद निर्विरोध होने से सदस्य पद के कुल 155 उम्मीदवार ही बचे। जिसका भाग्य का फैसला मतदाता ही तय करेंगे। कुछ प्रत्यासी संक्रमित होने से बचने के लिए मतदाताओं को गमछा और मास्क का वितरण कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार शोसल मीडिया व टेलीफोन के माध्यम से मतदाताओं को साधने में जुटे है। डरे सहमे मतदाताओं ने बताया कि इस कोरोना काल के दौरान कौन संक्रमित है कौन नहीं पता नहीं चल पा रहा है। वोटरों को लुभाने के लिए उम्मीदवार तरह तरह के चाल चल रहे है। इससे भी संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।