पांच लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

जगतपुर में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में अधिकारियों ने पांच लोगों को पकड़ा है। उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपितों में रामकिशोर, दुर्गाबक्स, जय सिंह, शैलबाला और जयप्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 28 Oct 2024 06:16 PM
share Share

जगतपुर,संवाददाता। जगतपुर बिजली उपकेन्द्र के झकरासी फीडर क्षेत्र के सराय दामू गांव में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में अधिकारियों ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़। बिजली विभाग के अपर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता चंद्रेश कुमार की ओर से थाने में दी गई तहरीर में पांच लोगों पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में रामकिशोर, दुर्गाबक्स, जय सिंह, शैलबाला और जयप्रकाश निवासी सराय दामू मजरे भांव गांव के रहने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं अभियान के दौरान बिजली का बिल बकाया होने पर घरों के कनेक्शन काट दिए गए। उपखंड अधिकारी विशाल कुशवाहा ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर पांच लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें