कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत, घर में मचा कोहराम
Raebareli News - बछरावां, संवाददाता। क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला की
बछरावां, संवाददाता। क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रहने वाली उत्तरा देवी 71 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामपाल रविवार सुबह घर से 4 बजे किसी कार्य से खेत पर जा रही थी। खेत में मौजूद एक कुएं में उनकी गिरकर मौत हो गई। सुबह सात बजे करीब जब बेटे सुनील कुमार को मां कहीं नहीं दिखाई दी तो वह तलाश शुरू कर दी।
तलाश के दौरान कुएं में उत्तरा देवी का शव बरामद हुआ। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे सुनील कुमार ने बताया कि उनकी मां उत्तरा देवी रविवार सुबह किसी कार्य से घर के बगल ही मौजूद खेत गई थी। उनका कुएं में शव मिला है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की वृद्ध महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।