लापरवाह चार सफाई कर्मचारियों का वेतन रोका
Raebareli News - महराजगंज में जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चार ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चारों पंचायतों के सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए...

महराजगंज, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह के निर्देश पर शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिला सलाहकार प्रेरित कटियार ने महाराजगंज ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों का खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चारों ग्राम पंचायत के चारों सफाई कर्मी नदारत मिले। जिला सलाहकार की रिपोर्ट पर डीपीआरओ ने चारों सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काट दिया है। उन्होंने कहा है अगर दोबारा ऐसी लापरवाही मिली तो निलंबित कर दिया जाएगा। शनिवार को जिला सलाहकार ने विकास खंड क्षेत्र की मोन, मुरैनी, हिलहा एवं अलीपुर का खंड प्रेरक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में रोस्टर के अनुसार लगाये गये सफाई कर्मचारियों में ग्राम पंचायत मोन में राकेश कुमार हेला, ग्राम पंचायत मुरैनी में अबसार अहमद एवं प्रमोद कुमार तथा ग्राम पंचायत हिलहा में राहुल कुमार पाल अनुपस्थित मिले। जिला सलाहकार की स्थलीय रिपोर्ट के आधार पर डीपीआरओ ने चारों ग्राम पंचायत के अनुपस्थित पाए गए सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटते हुए चेतावनी दी है कि अगर दोबारा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए तो निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान अन्य ग्राम पंचायत में उपस्थिति कर्मचारियों से संचारी अभियान के तहत बृहद स्तर पर नाली सफाई अभियान व कीटनाशक का छिड़काव झाड़ झंकार हटाने का कार्य करवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।