सहकारिता रैली निकाली गई, किसानों को किया सम्मानित
रायबरेली में सहकारिता सप्ताह के समापन पर एक रैली आयोजित की गई। विधायक अदिति सिंह और अशोक कोरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में किसानों को स्वर्गीय गजाधर सिंह किसान सेवा सहकारी सम्मान से...
रायबरेली, संवाददाता। सहकारिता सप्ताह के समापन पर शहर में रैली निकाली गई। रैली का जगह-जगह सम्मानित किया गया। इसके जरिये सहकारिता के कामों को बताया गया। समारोह में ने स्वर्गीय गजाधर सिंह किसान सेवा सहकारी सम्मान से किसानों को सम्मानित किया गया।
शहर के इजीआईसी के मैदान से सहकारिता रैली को सदर विधायक अदिति सिंह व सलोन विधायक अशोक कोरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अस्पताल चौराहा से डिग्री कालेज चौराहा होते हुए आरडीए आफिस, जेल रोड स्टेडियम से कैपरगंज होते हुए सुपर मार्केट पहुंची। रैली का शहर के अस्पताल चौराहा, डिग्री कालेज चौराहा, इंदिरा नगर शाखा, बस स्टेशन एवं बैंक परिसर घंटाघर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में वैदिक इंटर कालेज की छात्राओं ने सहकारी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समितियों को दस लाख की सीसी लिमिट देकर जो ताकत दी है, उससे किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है। सहकारिता क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बना रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।