Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीAditi Singh Advocates for Cooperative Societies Autonomy to Implement Government Schemes

समितियों का संचालन अब और सुगम

सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि सहकारी समितियों की स्वयत्ता से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं लागू होंगी। इससे समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में अतिथियों ने किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीThu, 21 Nov 2024 06:08 PM
share Share

सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि सहकारी समिति की स्वयत्ता व सुदृढ़ीकरण से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं लागू हो जाएंगी। इसके माध्यम से उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में समितियां योगदान करती हैं। सलोन विधायक ने कहा कि सरकार के प्रयासों से समितियों का संचालन अब और सुगम हो गया है। इस मौके पर बैंक उपाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अब्दुल रिजवान, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेश सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, विजय बाजपेई, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। इनको किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में अतिथियों ने ने स्व. गजाधर सिंह किसान सेवा सहकारी सम्मान से किसान छोटे लाल मौर्य, रामगोपाल सिंह, राधेश्याम द्विवेदी, संजय सिंह, अजय प्रताप सिंह व सत्यदेव सविता को सम्मानित किया गया। जबकि पशु सेवा में सुनील सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें