जायस-प्रधान पद पर 75 ने तो बीडीसी पद पर 19 ने वापस ली उम्मीदवारी
जायस, अमेठी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अमेठी में तीसरे चरण में 26 अप्रैल...
जायस, अमेठी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अमेठी में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर विकास खंड बहादुरपुर में 99 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। इसके बाद शेष बचे 1099 उम्मीदवारों को अपरान्ह तीन बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही उम्मीदवारों ने मतदाताओं तक उन्हें पहुंचाने का प्रयास तेज कर दिया है।
रविवार को तीन बजे से चुनाव चिन्ह का आवंटन शुरू होने से पहले पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाया गया। उसके बाद न्याय पंचायत वार उम्मीदवारों को बुलाकर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। 13 व 15 अप्रैल को विकास खंड में 34 प्रधान पद के 352, 55 बीडीसी पद के 356 व 463 सदस्य पद के 540 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। जिसके क्रम में रविवार को 75 प्रधान पद, 19 बीडीसी पद व 5 सदस्य पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। अमेठी में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए शेष बचे 1099 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। जिसमें प्रधान पद 277, बीडीसी पद 337 व 535 सदस्य पद के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।