Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli News15-Year-Old Boy Injured While Flying Kite in Mainhar Katra Village
पतंग उतारते समय पेड़ से गिरा किशोर, घायल
Raebareli News - मैंनहार कटरा गांव के 15 वर्षीय किशोर आसिफ पेड़ से पतंग उतारते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पेट में गहरा घाव होने पर उसे बछरावां सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर गणनायक पांडे ने प्राथमिक उपचार...
Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 15 Jan 2025 10:51 PM
बछरावां। क्षेत्र के मैंनहार कटरा गांव के रहने वाले किशोर आसिफ ( 15) पुत्र नौशाद पेड़ से पतंग उतारते समय गिरकर घायल हो गया। उसके पेट में पेट मे गहरा घाव हो गया। परिजनों द्वारा किशोर को बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टर गणनायक पांडे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।