महिला सुरक्षा योजना की रिपोर्ट लेकर बैठी थीं डीएम, राहुल गांधी ने मार दिया मौके पर चौका
लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान दिशा की बैठक के दौरान डीएम के सामने ही उनकी रिपोर्ट की पोल खोल दी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान रायबरेली को कई सड़कों की सौगात दी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद दिशा की बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान अफसरों से तल्ख सवाल किए, आम लोगों की समस्याएं जानीं और महिला सुरक्षा की रिपोर्ट लेकर बैंठीं डीएम हर्षिता माथुर के सामने ही महिला हेल्पलाइन की पोल खोल दी। डीएम ने महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत की तो राहुल गांधी ने खुद अपने फोन से महिला हेल्पलाइन पर कॉल मिला दिया। कॉल सेंटर पर राहुल गांधी का फोन ही रिसीव नहीं हुआ। इस पर राहुल गांधी बोले-मेरा ही फोन नहीं उठा। ये कैसी सुरक्षा है, इसको देखिए।
राहुल गांधी पांच महीने में तीसरी बार रायबरेली पहुंचे थे। राहुल ने यहां पहुंचते ही सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की तो रास्ते में खड़े कार्यकर्ताओं से रुक कर उनकी समस्याओं को जाना। इसके बाद दिशा की बैठक में पहुंचे। लखनऊ से राहुल गांधी का काफिला निकला तो बॉर्डर पर स्थित चुरुवा मंदिर में भगवान बजरंगबली के दर्शन किए। हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे रायबरेली के लिए निकल पड़े। रास्ते में हरचंदपुर में कार्यकर्ताओं को देखकर काफिला रोक दिया। कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी समस्याओं को जाना। कहा कि समस्याओं का समाधान होगा।
इसके बाद रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर पहुंचे। यहां चौराहे के सुंदरीकरण के कामों का लोकार्पण किया। राहुल गांधी ने सड़कों की सौगात जनपद वासियों को दी। इन कार्यक्रमों के बाद राहुल गांधी कलेक्ट्रेट पहुंचे और दिशा की बैठक में शामिल हुए।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना 'मनरेगा', प्रधानमंत्री आवास योजना 'ग्रामीण', राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना 'हाउसिंग फार आल-अर्बन', प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमाीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेत अनेकों योजनाओं पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया। इसके अतिरक्ति पेयजल योजनान्तर्गत पाइपलाइन बोरिंग की भी चर्चा की गई। इस पर राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को उक्त कार्यो को कराने के निर्देश दिये।
राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिह्नानक करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए। गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्धता बनी रहे।उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये।