Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़punishment for love marriage a young man who went to buy vegetables was shot three times

प्रेम विवाह की सजा? सब्‍जी खरीदने गए युवक को बाइक सवार हमलावरों ने मारी तीन गोली; हालत गंभीर

  • वह शाम सवा सात बजे के करीब बाइक से सब्जी खरीदने नाथनगर पीएनबी के पास गया था। उसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने रामजैन शर्मा को गोली मार दी। वह घायल होकर गिर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संतकबीरनगर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 20 Nov 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के संतकबीरनगर के महुली क्षेत्र के नाथनगर में सब्जी खरीदने गए युवक को मंगलवार की देर शाम पल्सर बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी। युवक को तीन गोलियां मारने के बाद हमलावर खलीलाबाद की तरफ फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायल का कहना है कि उसने अप्रैल 2024 में प्रेम विवाह किया है। इसी मामले में उस पर हमला हुआ है।

महुली थाना क्षेत्र स्थित जसोवर गांव निवासी स्व. मंगरू का पुत्र रामजैन शर्मा (22) देर शाम सवा सात बजे बाइक से सब्जी खरीदने नाथनगर पीएनबी के पास गया था। उसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने रामजैन शर्मा को गोली मार दी। वह घायल होकर गिर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

मुखलिसपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल को सीएचसी नाथनगर पहुंचाया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे धनघटा विधायक गणेश चौहान, एसपी सत्यजीत गुप्ता ने घटना की जानकारी ली। रामजैन ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2024 में उसने प्रेम विवाह किया है। उसी रंजिश की वजह से रिश्तेदारों ने ही उसे गोली मारी है। हमलावरों ने उसे तीन गोली मारी जो उसके पेट व बाएं हाथ में लगी है। हमलावर काले रंग की पल्सर पर सवार थे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मुखलिसपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला है। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा है कि महुली क्षेत्र के युवक को गोली मारी गई है। उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित या उसके परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें