Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़property dealer on a morning walk shot dead in bulandsehar miscreants fled after incident

यूपी: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोलियां बरसाकर हत्या, वारदात के बाद फरार हो गए बदमाश

  • बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गुलावठी रोड पर प्रॉपर्टी डीलर की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 10:36 AM
share Share

Property dealer murder: यूपी के बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गुलावठी रोड पर प्रॉपर्टी डीलर की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाल रविरतन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की । एसएसपी श्लोक कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा कर अधीनस्थों को शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।

नगर के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी यामीन (55 वर्ष) प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे। बताया जाता है कि रविवार को वह गुलावठी रोड स्थित कॉलोनी में सुबह टहलने के लिए घर से साइकिल पर जा रहे थे। सुबह करीब 6 बजे जैसे ही वह गुलावठी रोड से कॉलोनी की ओर मुड़े तो बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस दौरान उन्हें तीन गोलियां लगी। एक गोली उनकी गर्दन को चीरते हुए निकल गई ।जबकि दो गोली उनके दाहिने हाथ पर लगी बताई जा रही हैं। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। वहीं, गोलियों की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

मौके पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यामीन की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल के सामने ही एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। पुलिस ने कैमरे की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली पहुंचकर अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली और घटना का जल्द खुलासा किए जाने के निर्देश दिए। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से एक नामजद और अन्य के खिलाफ तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें