Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Principal expelled girls who came to school wearing hijab and ordered them to come wearing scarves and two plaits

प्रिसिंपल ने हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को स्कूल से बाहर निकाला, दुपट्टा और दो चोटी बांधकर आने का सुनाया फरमान

  • बिजनौर के एक इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रिसिंपल ने हिजाब पहनकर आने की वजह से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें दुपट्टा और दो चोटी बांधकर स्कूल आने का आदेश दिया। वहीं छात्राओं का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 05:35 PM
share Share

यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव के इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सिर्फ इसलिए स्कूल से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि वह हिजाब पहन कर आईं थी। छात्राओं का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये मामला ब्लॉक नहटौर के महुआ गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज गईं थीं। इस दौरान प्रिसिंपल ने हिजाब पहनने को लेकर विरोध जताते हुए छात्राओं को स्कूल से बाहर निकाल दिया और दो टूक में कहा कि हिजाब पहनकर स्कूल आने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी। उधर, जब छात्राएं स्कूल से बाहर निकली तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया। पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने प्रार्थना के बाद हिजाब पहनने वाली सभी छात्राओं को स्कूल से बाहर निकाल दिया और परिजनों के साथ आने के लिए कहा।

छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उनसे दुपट्टा पहनकर और दो चोटी में स्कूल आने के लिए कहा। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राजेश चौहान ने बताया कि मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा उन्हें किसी भी तरह का कोई शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। दूसरी ओर वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीआईओएस जयकरण यादव मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे। इस मामले में मामले में स्कूल प्रिसिंपल शिवेंद्र पाल सिंह का कहना है कि किसी धर्म विशेष को लेकर उन्होंने छात्राओं को स्कूल से जाने के लिए नहीं कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें