Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prime Minister visit to CJI house objectionable Rakesh Tikait Sultanpur big thing about Kangana Ranaut

राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के घर जाने को आपत्तिजनक बताया, कंगना पर भी बोले

  • सुलतानपुर के तिकुनिया पार्क मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों की एक जनसभा को संबोधित किया। टिकैत ने प्रधानमंत्री का सीजेआई के घर जाना आपत्तिजनक बताया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सुलतानपुरFri, 13 Sep 2024 01:36 PM
share Share

प्रधानमंत्री का सुप्रीम कोर्ट के जज के घर गणपति पूजा में शामिल होने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा, इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के घर जाना आपत्तिजनक है। टिकैत ने हिमाचल प्रदेश की मंडल से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भी बड़ी बात कही। टिकैत ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सांसद कंगना रानौत पर लगाम लगाया है, जिससे वह ऊल जलूल बयान दें।

सुलतानपुर के तिकुनिया पार्क मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों की एक जनसभा को संबोधित किया। मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोलते हुए टिकैत ने कहा, सुलतानपुर में डकैती तो सच्ची है, लेकिन एसटीएफ और पुलिस का एनकाउंटर झूठा है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और देश में डर का माहौल बना रही है। विरोध करने वालों को मुकदमा दर्ज करके डराया जा रहा है। हाईकोर्ट की बुलडोजर पर की गई टिप्पणी सराहनीय है। बुलडोजर का यूपी में दुरुपयोग किया जा रहा है। राकेश टिकैत ने किसानों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया है।

सीजेआई के आवास पर गणपति पूजा में शामिल हुए थे पीएम मोदी

एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी सीजीआई के घर गणपति पूजा में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद पीएम मोदी ने पूजा में शामिल होने की तस्वीर भी 'एक्स' पर साझा की थी। उन्होंने लिखा, 'सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।' कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं 50 साल से ज्यादा समय से उच्चतम न्यायालय में और इस संस्था में हूं। मैंने भूतपूर्व और वर्तमान दोनों ही महान न्यायाधीशों को देखा है और हम इस संस्था के प्रति भावुक हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें