राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के घर जाने को आपत्तिजनक बताया, कंगना पर भी बोले
- सुलतानपुर के तिकुनिया पार्क मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों की एक जनसभा को संबोधित किया। टिकैत ने प्रधानमंत्री का सीजेआई के घर जाना आपत्तिजनक बताया।
प्रधानमंत्री का सुप्रीम कोर्ट के जज के घर गणपति पूजा में शामिल होने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा, इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के घर जाना आपत्तिजनक है। टिकैत ने हिमाचल प्रदेश की मंडल से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भी बड़ी बात कही। टिकैत ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सांसद कंगना रानौत पर लगाम लगाया है, जिससे वह ऊल जलूल बयान दें।
सुलतानपुर के तिकुनिया पार्क मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों की एक जनसभा को संबोधित किया। मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोलते हुए टिकैत ने कहा, सुलतानपुर में डकैती तो सच्ची है, लेकिन एसटीएफ और पुलिस का एनकाउंटर झूठा है। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और देश में डर का माहौल बना रही है। विरोध करने वालों को मुकदमा दर्ज करके डराया जा रहा है। हाईकोर्ट की बुलडोजर पर की गई टिप्पणी सराहनीय है। बुलडोजर का यूपी में दुरुपयोग किया जा रहा है। राकेश टिकैत ने किसानों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया है।
सीजेआई के आवास पर गणपति पूजा में शामिल हुए थे पीएम मोदी
एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी सीजीआई के घर गणपति पूजा में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद पीएम मोदी ने पूजा में शामिल होने की तस्वीर भी 'एक्स' पर साझा की थी। उन्होंने लिखा, 'सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।' कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं 50 साल से ज्यादा समय से उच्चतम न्यायालय में और इस संस्था में हूं। मैंने भूतपूर्व और वर्तमान दोनों ही महान न्यायाधीशों को देखा है और हम इस संस्था के प्रति भावुक हैं।'