ड्यूटी को निकली प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका 7 महीने से नहीं लौटी, सहेली पर अपहरण का केस
- शिक्षिका की मां ने सीतापुर की रहने वाली उसकी सहेली पर विवाह के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच होने तक शिक्षिका का दूसरे जनपद में तबादला नहीं करने का पत्र बीएसए को रिसीव कराया और लौट गई। उधर, शिक्षिका के गैरहाजिर होने पर बीईओ भी उसे कई बार नोटिस भेज चुके हैं।
Kidnapping of female teacher: यूपी के देवरिया में सात महीने पहले बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने निकली शहर के एक परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका आज तक नहीं लौटी। उसके अपहरण मामले में सोमवार को पुलिस बीएसए कार्यालय पहुंची। शिक्षिका की मां ने सीतापुर की रहने वाली उसकी सहेली पर विवाह के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना होने तक शिक्षिका का दूसरे जनपद में तबादला नहीं करने का पत्र बीएसए को रिसीव कराया और लौट गई। उधर, शिक्षिका के गैरहाजिर होने पर बीईओ भी उसे कई बार नोटिस भेज चुके हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ देवरिया मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी बेटी रामपुर कारखाना विकास खंड के एक कम्पोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत थी। वह घर से 5 मार्च 2024 की दोपहर में कृषक इण्टर कॉलेज विशुनपुर कला में बोर्ड परीक्षा की डयूटी का हवाला देकर निकली और गायब हो गई। शिक्षिका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी का पढ़ाई के समय से ही सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ काफी अच्छा सबंध था। दोनों प्रयागराज में रहकर तैयारी करती थीं। तैयारी के बाद उसकी बेटी घर आ गई।
इसके बाद फरवरी 2018 से ही सीतापुर की युवती उसे प्रयागराज बुलाने के लिए फोन करके दबाब बनाने लगी। जब वह नहीं गई तो अपहरण की धमकी भी देने लगी। इसी बीच बेटी शिक्षिका बन गई। इस दौरान भी सीतापुर की युवती लगातार दबाव बनाती रही। आरोप है कि मौका देख कर उसने 5 मार्च को शिक्षिका का अपहरण कर लिया। शिक्षिका के भगाने के 15 दिन बाद फोन आया कि उसका मोबाइल तोड़ दिया गया है। यह कहते ही फोन कट गया। कोतवाली पुलिस ने 22 अक्तूबर को सीतापुर की रहने वाली युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना मेडिकल चौकी प्रभारी इसकी विवेचना कर रहे हैं। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस सोमवार को बीएसए कार्यालय पहुंची, जहां वह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार यूपी के हर जिले में खोलेगी ये स्कूल, प्री-प्राइमरी से 12 वीं तक होगी फ्री पढ़ाई
विभाग भी जारी कर चुका है शिक्षिका को नोटिस
विवेचक ने शिक्षिका के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि वह पिछले सात माह से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी भी उसे कई बार नोटिस जारी कर चुके हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इसके बाद विवेचक ने बीएसए के नाम एक पत्र उनके कार्यालय में रिसीव करा दिया। पत्र में विवेचना होने तक शिक्षिका का तबादला दूसरे स्थान पर न करने का अनुरोध किया गया है। सीतापुर की रहने वाली आरोपी युवती वर्तमान में सुल्तानपुर में कार्यरत बताई जा रही है।