रेलवे में नए टाइम टेबल की तैयारी, हटेगा पैसेंजर ट्रेनों से स्पेशल का टैग, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
रेलवे में नए टाइम टेबल की तैयारी है। पैसेंजर ट्रेनों में लगा जीरो नंबर का स्पेशल टैग भी हट जाएगा। गाड़ियों को रफ्तार मिलेगी। नए साल में वंदे भारत, वंदे स्लीपर समेत अन्य प्रमुख गाड़ियों के संचालन की संभावना है।
रेलवे में वर्ष 2025 के लिए नए टाइम टेबल पर मंथन होने लगा है। पैसेंजर ट्रेनों में लगा जीरो नंबर का स्पेशल टैग भी हट जाएगा। इसके अलावा विभिन्न रेलवे ट्रैक में सुधार के बाद रेलखंडों में भी गाड़ियों को रफ्तार मिलेगी। नए साल में वंदे भारत, वंदे स्लीपर समेत अन्य प्रमुख गाड़ियों के संचालन की संभावना है। प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए भी रेलवे अपने टाइम टेबल में स्पेशल ट्रेनों के लिए रास्ता तैयार करने में जुटा है।
भारतीय रेलवे का नया टाइम टेबल एक जनवरी, 2025 में आएगा। इसे लेकर मंथन हो रहा है। संभावना है कि पैसेंजर ट्रेनें आने वाले दिनों में बिना जीरो नंबर के चलेंगी। रेलवे इन ट्रेनों से चार साल पुराना टैग हटाएगा। असल में कोरोना संक्रमण काल में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनें चलाईं थीं। जबकि पैसेंजर ट्रेनों में पुराने नंबर के आगे जीरो लगाकर इसका संचालन किया गया था। इसका न्यूनतम किराया तीस रुपये रखा गया था। चार साल से संचालित पैसेंजर ट्रेनों से जीरो नंबर नए टाइम टेबल में हट जाएगा। गाड़ियों के नंबर पुराने(यानी 54 से शुरू) बहाल होंगे या नया नंबर मिलेगा। इस पर रेलवे में शीर्ष स्तर पर मंथन चल रहा है।
इसके अलावा रेल सेक्शनों में सुधार के बाद मुख्यालय ने स्पीड को अनुमति दी है। माना जा रहा है कि नए टाइम टेबल में मंडल के रेलखंडों में गाड़ियां नई स्पीड से दौड़ेंगी। टाइम टेबल में व्यापक बदलाव के साथ ही तेज रफ्तार वाली वंदे भारत, वंदे स्लीपर समेत कई गाड़ियों के संचालन की भी संभावनाएं है। नए टाइम टेबल में इन ट्रेनों के लिए रास्ता तैयार हो रहा है।
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे में गाड़ियों का नया टाइम टेबल बन रहा है। पैसेंजर ट्रेनों पर लगा जीरो नंबर हट जाएगा। इन ट्रेनों का पुराना किराया पहले ही लागू हो चुका है। जीरो नंबर हटने से ट्रेनों का नंबर भी बदलने के आसार हैं। जबकि रेलवे ट्रैक के सुधा के बाद रेलखंडों में स्पीड के अनुसार गाड़ियों का संचालन होगा। इससे गाड़ियों की रफ्तार बढ़ जाएगी।
।