प्रेमी से शादी नहीं हुई तो दे दूंगी जान, प्रेम-प्रसंग में युवती ने पार की हदें ब्लेड लेकर पहुंची कोतवाली
- अमरोहा में प्रेम प्रसंग को परवान चढ़ाने की जिद ठानकर एक युवती ने हदों को पार कर दिया। भनक लगने पर परिजनों ने जब उस पर पहरा बढ़ाया तो सोमवार को वह पाबंदी तोड़कर घर से भाग निकली और सीधे कोतवाली जा पहुंची।

यूपी के अमरोहा में प्रेम प्रसंग को परवान चढ़ाने की जिद ठानकर एक युवती ने हदों को पार कर दिया। भनक लगने पर परिजनों ने जब उस पर पहरा बढ़ाया तो सोमवार को वह पाबंदी तोड़कर घर से भाग निकली और सीधे कोतवाली जा पहुंची। इतना ही नहीं उसने अपने हाथ में ब्लेड ले रखा था। इंस्पेक्टर से बोली अगर प्रेमी से मेरी शादी नहीं कराई गई तो देख लेना अपनी जान दे दूंगी। युवती के इन तेवरों को देख एक बारगी तो पुलिसकर्मियों के भी होश फना हो गए, लिहाजा बिना देर किए परिजनों को थाने बुला लिया। पुलिस के काफी समझाने पर परिजनों ने प्रेमी संग उसकी शादी कराने की हामी भर दी। वादा मिलने के बाद बमुश्किल युवती परिजनों के साथ घर लौटी।
मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान की बेटी का प्रेम प्रसंग दो साल से पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह परिजनों को उसके प्रेम प्रसंग की कहीं से भनक लग गई लिहाजा उन्होंने बेटी पर पहरा बढ़ाते हुए उसके घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी और मोबाइल भी छीन लिया। इस सख्ती का असर ये हुआ कि उसकी प्रेमी से बात-मुलाकात बिल्कुल बंद हो गई। सोमवार को मौका पाकर घर से निकली युवती सीधे कोतवाली पहुंच गई। उसने अपने हाथ में ब्लेड रखा था। युवती ने इंस्पेक्टर को बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम करती है।
दोनों के परिजन शादी कराने से इनकार कर रहे हैं। अगर प्रेमी से उसकी शादी नहीं हुई तो वह कोतवाली में ही जान दे देगी। उसकी इस धमकी से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पुलिस ने फौरन ही युवती के अलावा प्रेमी के परिजनों को कोतवाली बुला लिया। दोनों परिवारों में बातचीत कराई, पुलिस के समझाने पर दोनों ने ही प्रेमी युगल की शादी कराने की हामी भर ली। वादा मिलने के बाद युवती को समझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि परिजन शादी के लिए राजी हो गए हैं,युवती को समझाकर घर भेज दिया गया है।